फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू और उनके समर्थकों के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा साबित हुआ. रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रमुख व्यवसायी एवं गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी और प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू ने जब उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू को अपना खुला समर्थन दे दिया. इससे जहां आगामी दिनों होने वाला चुनाव रोचक मोड़ में पहुंचा. वहीं यह तय है कि हरविंदर सिंह मंटू की स्थिति बाजार में पहले ही अच्छी थी. रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा का समर्थन भी मिलने से पूरे बाजार में उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है.

यह भी पढ़े : Bokaro Big News : बरमसिया ओपी क्षेत्र में गम्हरिया गांव के तालाब में नहाने गई मां और उसकी दो नाबालिग बेटियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान और चेयरमैन ने एक स्वर में कहा कि रिफ्यूजी कॉलोनी की जितनी भी संगत जिनकी साकची बाजार में दुकानें हैं. उनसे आग्रह किया गया कि सब एकमत होकर हरविंदर सिंह मंटू को वोट देकर जीत सुनिश्चित करें और पूर्व की तरह गुरु घर की सेवा करने का मौका प्रदान करें, क्यूंकि उनका कार्यकाल का लेखा जोखा बहुत ही सार्वजनिक रहा है. उन्होंने प्रधान रहते हुए बहुत अच्छे काम किये हैं. कई सालों से सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं. बाजार के व्यापारियों के सुख दुख में वह हमेशा तत्पर रहते हैं. ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि हरविंदर सिंह के हाथों को मजबूत किया जाये.

हरमिंदर सिंह मिंदी के कार्यालय में हरविंदर सिंह को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया और उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर सुखविंदर सिंह राजू, अमरदीप सिंह हीरे, अजीत सिंह गंभीर, जोगिंदर सिंह जोगी समेत कई समर्थक मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version