फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावाँ जिले के खरसावाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत अफीम की अवैध खेती से प्रभावित रायजामा गाँव में पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय लोगों के बीच कंबल और बच्चों के लिए स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री वितरित की. इस अवसर पर लोगों को अफीम की अवैध खेती और विक्रय के खिलाफ जागरूक किया गया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया की अध्यक्षता में एक ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इस ग्राम सभा में लगभग 100 स्थानीय निवासी शामिल हुए. ग्रामसभा के दौरान पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को क्षेत्रीय भाषा हो और हिंदी में अफीम के दुष्प्रभाव और कानूनी कार्यवाही की जानकारी दी. साथ ही, अफीम के स्थान पर हल्दी और अन्य फसलों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया.
ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों ने अपने गाँव और आसपास के क्षेत्रों में लगी अफीम की खेती को स्वयं नष्ट करने का संकल्प लिया और भविष्य में ऐसी खेती नहीं करने की शपथ ली. इस कार्यक्रम में सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक शंभु प्रसाद गुप्ता, खरसावाँ थाना प्रभारी गौरव कुमार भी मौजूद रहे.