फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में बिरसानगर संडे मार्केट के पास पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को चोरी की छह मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सौरभ झिंगन उर्फ जिंगल (21), विक्की कर्मकार उर्फ भोलू कर्मकार (20) और धीरज पाल (29) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, ये तीनों अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमशेदपुर और आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें चक्रधरपुर, चांडिल, खरसावां आदि इलाकों में कम दाम पर बेचते थे.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ बिरसानगर संडे मार्केट के पास मौजूद हैं.

तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा और सौरभ झिंगन व विक्की कर्मकार को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. इन दोनों की निशानदेही पर चोरी की गई तीन और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं.

इसी दौरान, पुलिस ने धीरज पाल को भी चोरी की एक बाइक के साथ धर दबोचा इस तरह, कुल छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं
तीनों गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं.

बदमाशों का आपराधिक इतिहास जानें

सौरभ झिंगन उर्फ जिंगल – टेल्को थाना कांड संख्या 122/2024 (धारा 304(2) बीएनएस)

विक्की कर्मकार उर्फ भोलू कर्मकार – टेल्को थाना कांड संख्या 122/2024 (धारा 304(2) बीएनएस)

धीरज पाल – बर्मामाइंस थाना कांड संख्या 21/2021 आर्म्स एक्ट

फरार बदमाशों की तलाश हुई तेज

पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, बरामद मोटरसाइकिलों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी जारी है. जमशेदपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version