फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा में सुजीत फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा निशुल्क ट्यूशन सेन्टर खोला गया. गौरतलब है कि सुजीत फाउंडेशन गिरिडीह पिछले दो सालों से लगातार हजारों बच्चों को निशुल्क शिक्षा, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है. हर बच्चा पढ़े आगे फाउंडेशन की यही की इच्छा है. शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा.

यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Dharam Prachar : निशान सिंह ने कमिटी के सदस्यों को दिखायी सिखों का शौर्य दिखाती पंजाबी फ़िल्म “अकाल”

इस मौके पर शिक्षक पवन कुमार वर्मा ने कहा कि वैसे बच्चे जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है इसलिए, हम गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं ताकि सभी बच्चों को शिक्षा का समान अवसर मिल सके.

वहीं, मौके पर संचालक सुजीत कुमार वर्मा ने कहा कि समाज और देश के सर्वांगीण विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. समाज के सभी वर्गों के बच्चों को शिक्षा का समान अवसर मिल सके, इसके लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं. बताया गया कि सुजीत फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा गरीब परिवारों के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उचित मार्गदर्शन मिल सकेगा, जिससे वे समाज के मुख्यधारा से जुड़कर अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे. इसके लिए फाउंडेशन काम कर रहा हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version