फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा मुख्य अस्पताल के डॉक्टर रूम की एसी में मंगलवार को अचतानक से आग लग गई. आगलगी की घटना से अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. प्रबंधन की ओर से मरीजों को सुरक्षिक स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया. बताया जाता है कि वार्ड 8ए और 8बी के बीच में डॉक्टर्स चैंबर में आग लगी थी. इस संबंध में टाटा स्टील की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि शाम करीब छह बजे अचानक से वार्ड 8ए केल डॉक्टर्स रूम में आग लगी थी.

घटना होते ही अग्निशमन दल पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस बीच वार्ड 8ए और 8बी के मरीजों को एहतियात के तौर पर शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल की किसी भी संपत्ति और मरीजों को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जांच में पाया कि डॉक्टर रूम के एसी में आग लगी. वैसे पूरे मामले की जांच की जा रही है. कंपनी अपने स्टेक होल्डर्स की सेफ्टी और स्वास्थ्य के प्रति कटिबद्ध है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version