रेलवे एरिया मैनेजर को डेढ़ माह पहले सूचना देने के बावजूद भी कोई पहल नहीं, अब उपायुक्त पूर्वी को दिया गया ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा ने कहा कि विगत 5 जुलाई को दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय मैनेजर को रेलवे फाटक में आम जानता को हो रही परेशानी के संबंध में एक ज्ञापन देकर आवगत कराया था, परंतु रेलवे मैनेजर के द्वारा किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किए जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. ड्युटी लेट हो रहा है या छूट रहा है. विदित हो की इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में शहर के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में डेली मजदूरी करने वाले लोगों का आना-जाना रहता है, जबकि पूरे ग्रामीण क्षेत्र को शहर से जोड़ने के लिए गोविंदपुर रेलवे फाटक, बारीगोडा रेलवे फाटक, एवं सलगाझुड़ी रेलवे फाटक ही है. कहीं भी ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है.
सलगाझुड़ी में एक अंडर ब्रिज था, जिससे बंद कर दिया गया है. एक नया अंडर ब्रिज बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है. परंतु काफी धीमी गति से हो रहा है. इससे प्रतीत होता है कि इस क्षेत्र के लोगों को काफी दिनों तक यातायात असुविधा का सामना करना पड़ेगा. क्षेत्र के सोपोडेरा, बमनगोरा, सलगाझुड़ी शंकरपुर, शांति नगर , सारजमदा परसुडीह, जसकंडीह, कुदादा आदि लगभग 30 गांव, 16 पंचायत के लोगों का शहर के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में काम करने के लिए आवागमन का एक मात्र रोड, सलगाझुड़ी रेलवे फाटक की ओर से ही है, परंतु रेलवे द्वारा थर्ड लाइन हेतु कार्य प्रारंभ होने के कारण रेलवे अंडर ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है एवं नई अंडर ब्रिज बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है, जिस कारण आवागमन का पूरा लोड एकमात्र  रेलवे फाटक पर ही पड़ रहा है.
सारी जिम्मेवारी रेलवे प्रशासन की होगी: राम सिंह मुंडा
उक्त फाटक बंद रहने पर आवागमन करने वाले यात्रियों को लोगों को घंटों फाटक खोलने का इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही फाटक के आसपास की रोड काफी खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार भी लोग हो रहे हैं. रेलवे द्वारा बनाए जा रहे नए अंडर ब्रिज का काम शीघ्र हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी, परंतु अंडर ब्रिज बनाने का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा ने, पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा है, जिसमें क्षेत्र की आम जनता को सालगाझुड़ी रेलवे फाटक मे हो रही और सुविधा की ओर ध्यान आकर्षित कराया है. अब देखना यह है कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त इस दिशा में क्या पहल करते हैं. विदित हो कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ सांसद विद्युत वरण महतो को भी इस संबंध में पत्र दिया गया है.
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version