फतेह लाइव, रिपोर्टर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद के सिंदरी से कई योजनाओ का शिलान्यास किया वहीं टाटानगर से बादामपहाड़ के लिए चलने वाली मेमू पैसेंजर को भी हरी झंडी दिखाई. इसको लेकर टाटानगर प्लेटफार्म नंबर एक पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. स्टेशन के बे लाइन से ट्रेन यात्रियों को लेकर रवाना हुई.

टाटा–बादामपहाड़ के बीच चलने वाली चौथी ट्रेन है. मौके पर मुख्य रूप से बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा नेता एवं पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार, शशि कुमार मिश्रा, जोगिंदर सिंह जोगी, हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

मौके पर मौजूद एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से व्यापारियों और मजदूरों को लाभ मिलेगा. इसके पूर्व जो ट्रेनें चलती थी वह सुबह चलती थी. यह ट्रेन शाम 6 बजे टाटानगर से खुलेगी और रात 9.05 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. यही ट्रेन रात 9.15 बजे बादाम पहाड़ से खुलेगी और रात 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से टाटा और बादाम पहाड़ के बीच शाम को भी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इस दौरान एसीएम बबन कुमार, डायरेक्टर रघुवंश कुमार, वाणिज्य निरीक्षक अंजनी कुमार, शिव कुमार समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version