फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो भी पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत में संसद ढुल्लू महतो, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, उषा कुमारी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, मेयर सुनील पासवान, कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू समेत अन्य नेताओं ने अटल बिहारी बाजपेई के तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह की शुरुआत किया. इसके साथ ही अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल का बखान भी किया गया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकताओं को भूलना नहीं चाहिए कि उनका नेतृत्व अटल बिहारी बाजपेई जैसे प्रधानमंत्री कर चुके हैं, इसलिए सभी को हार जीत से घबराने की जरूरत नहीं.

इसे भी पढ़ें : Potka : विधायक संजीव सरदार की पहल पर गरीब परिवार को मिली राहत

पत्रकारों से बातचीत के क्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि पूरा देश अटल बिहारी बाजपेई के जयंती को मना रहा है. क्योंकि देश को अटल बिहारी बाजपेई ने एक बेहतर नेतृत्व दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड में शासन भले ही हेमंत सरकार के हाथों में है, लेकिन झारखंड को अटल बिहारी बाजपेई ने अलग किया था. इसके साथ ही वे मंईयां सम्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि पिछले दो चुनाव से हेमंत सरकार सिर्फ झूठे वादे कर सता हथिया रहे हैं और यह चुनाव भी इसी झूठे वादे के साथ जीता गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version