फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में ईद एवं रामनवमी के मद्देनजर टेल्को थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति, रामनवमी अखाड़ा समितियों एवं विभिन्न विभागीय पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई थी.
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक नगर सुनील कुमार चौधरी, टाटा मोटर्स के अजय कुमार और बीके चतुर्वेदी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी और टेल्को थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार उपस्थित थे.
बैठक में मुख्य रूप से ईद एवं रामनवमी त्योहार को शांति पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा हुई. वहीं मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगर सुनील कुमार चौधरी ने कहा की आपसी प्रेम भाईचारे के साथ पर्व त्यौहार मनाएं.
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा की कहीं कोई अप्रिय घटना या हुड़दंग न हो और लोग उत्साह एवं उल्लास के साथ त्योहार मनाऐ साथ ही उन्होंने टेल्को क्षेत्र के जितने भी गैर लाइसेंसी अखाड़े हैं व जल्द से जल्द थाना में आवेदन के साथ सूचित करें.
मौके पर नंदलाल सिंह , ओमप्रकाश, कल्याणी शरण, रामेश्वर प्रसाद, अजय सिंह, संजय त्रिपाठी, राममूर्ति सिंह, संजीव रंजन, करनदीप सिंह व अन्य शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे.