फतेह लाइव रिपोर्टर 

बहुभाषीय संस्था सहयोग की कार्यकारिणी की बैठक मंत्री श्रीमती विद्या तिवारी के आवास पर आयोजित की गयी. बैठक में कई अनिवार्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में सहयोग की सदस्य दिवंगत छाया कुमारी को निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मौन प्रार्थना की गयी.

छाया को श्रद्धांजलि देते हुए अध्यक्ष डॉक्टर मुदिता चंद्रा ने कहा कि वह एक उभरती हुई कवयित्री थी और हाल ही में बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग से जुड़ी थी .डाॅ. रागिनी भूषण ने कहा कि छाया ने कम उम्र में ही अपनी एक पहचान बना ली थी. इस तरह असमय जाना बहुत दुखद है.

डाॅ. जूही समर्पिता ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुस्तक मेले में छाया कुमारी से छोटी सी मुलाकात अमिट छाप छोड़ गई . श्रीमती विद्या तिवारी ने बताया कि पुस्तक मेले में छाया की पुस्तक एक प्याली चाय काफी लोकप्रिय हुई थी. इस बैठक में सुधा गोयल, डॉक्टर कल्याणी कबीर , डॉक्टर संध्या सिन्हा ,डॉक्टर भारती कुमारी, डॉक्टर पुष्पा, छाया प्रसाद ,माधुरी मिश्रा, शालिनी प्रसाद, अनीता शर्मा ,कृष्णा सिंहा , इंदिय पाण्डेय तथा अन्य सदस्य मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version