फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीबीएमएस कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्री कांफ्रेंस का आयोजन 13 व 14 दिंसबर को होने जा रहा है. कांफ्रेंस का विषय (हरित पहल को अपनाने के लिए शिक्षा की शक्ति का उपयोग करना) है. इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यतः टाटा स्टील द्वारा किया जा रहा है. इस कांफ्रेंस के मुख्य संरक्षक हैं कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति हरि कुमार केसरी. इसमें देश-विदेश से प्रतिभागी एवं वक्ता आ रहे हैं. मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के सीवीसी डॉ. संजीव आनंद, सम्मानित अतिथि यूएसआईएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा शामिल होंगे. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बीएचयू के डीन आशीष श्वीवास्तव जॉन्स, होपकिन्स विश्वविद्यालय, अमेरिका के को-डायरेक्टर डॉ. अप्रतिम सहाय आ रहे हैं. विभिन्न प्रांतों से सात एनजीओ भी पर्यावरण संबंधित अपने कार्यों को छात्रों के साथ साझा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में गिरिडीह जिले के राज आदित्या ने हासिल किया तीसरा स्थान
कोलकाता से प्रेक्सिस और विनीशा, हाउस ऑफ ग्रोनेस्ट कोइम्बटुर, ग्लोनेस्ट आसनशोल से कोरू फाउंडेशन और विपोनी (जमशेदपुर), सुरदीप प्राकृतिक पेंट (आदित्यपुर) आदि भाग ले रहे हैं. हुलाडेक (ई-वेस्ट मैनेजमेंट, एनजीओ) कोलकाता के सीईओ नंदन मॉल, समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे. जुस्को भी प्रदूषण, पर्यावरण, जलवायु संबंधित अपनी गतिविधियों की महत्वपूर्ण प्रस्तुतित देगा. कोरु फाउंडेशन के दीपक सोनी जीरो वेस्ट पर और विनिशा से रमेश चंद्रन भी अपनी प्रस्तुति देंगे. कांफ्रेंस में रिडुस, रिसाइकिल, रियुज पद्धति अपनाई जाएगी. रॉकी माउंटेन इंस्टिट्यूट अमेरिका से पर्यावरण विशेषज्ञ अपूर्वा सहाय और इंदौर से इएसजी पेस के डायरेक्टर प्रणव सिन्हा भी कांफ्रेंस में शामिल होंगे. तकनीकी संत्रों की अध्यक्षता विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं के शिक्षाविद करेंगे. 52 तकनीकी पेपर सात सत्रों में प्रस्तुत किये जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : जिला खनन पदाधिकारी व माइनिंग इंस्पेक्टर ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से पकड़े 15 वाहन
सभी पेपर प्रेजेंटर अपनी प्रस्तुति देंगे और अपने विचारों से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगें जिससे कि सभी लोग पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दें. इस अवसर पर एक रेफेरीड जर्नल एवं एक पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा जिसमें अनेक शोधार्थियों और शिक्षाविदों के शोध आलेख हैं. सभी शोष पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के आयोजन की रूपरेखा सचिव डॉ. मोनिका उप्पल ने बताई. डीबीएमएस कॉलेज के चेयरपर्सन ललिता चंद्रशेखर, अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. कंवेनर तथा प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने बताया कि लौहनगरी में पहली बार पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस हो रहा है जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे. इस कांफ्रेंस का उद्देश्य है शिक्षा के माध्यम से प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश विद्यार्थियों के बीच देना.