फतेह लाइव, रिपोर्टर.
संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल खासमहल में “विश्व पृथ्वी दिवस” मनाया गया. विद्यालय प्रबंधक सुशील कुमार सिंह, सचिव सौरभ गिरी, एडमिन के.सी भारती, को-ऑर्डिनेटर स्वाति झा, कल्चरल हेड चूनकी कुमारी, वॉइस कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता गजल और अनुशासन कार्य प्रभारी दीपक पांडे, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया. “प्लास्टिक हटाओ और कागज का प्रयोग करो” के उद्देश्य से बच्चों द्वारा बनाया गया कागज के थैलों को पास के मंडी में बांटा गया.