फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुहर्रम के सातवीं के असवर पर रविवार को गोलमुरी मुस्लिम बस्ती चौक में गोलमुरी हुसैनी लंगर समिति के द्वारा लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान कमेटी के द्वारा दो क्विंटल का लंगर किया गया, जिसमें मुख्य तौर पर खिचरा बना कर लोगो में बांटा गया।
यह भी पढ़े : Amritsar : ਸ਼ਹੀਦ ਭਾਈ ਪੰਜਵੜ੍ਹ, ਭਾਈ ਨਿੱਝਰ ਤੇ ਨਕੋਦਰ ਸਾਕੇ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਅਜਾਇਬ ਘਰ ਚ ਲਾਉਣ ਦੀ ਮੰਗ
इमाम हुसैन के नाम पर फतिया किया गया। प्रोग्राम को सफल बनाने में शाहरुख मलिक, अब्दुल हफीज, फैज बेग, रोहित यादव, मेहबूब आलम, अब्दुल कादिर, शाहनवाज और भी कई साथियों ने सेवा में हाथ बढ़ाये।