फतेह लाइव, रिपोर्टर
यूनिटी ऑफ मेंबर टूरिस्ट का उद्घाटन मानव अधिकार सुरक्षा संध के अध्यक्ष व झामुमो के वरिष्ठ नेता इरशाद अहमद वारिस के हाथों फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता इरशाद अहमद वारिस एवं झामुमो नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा कि इस ट्रस्ट के द्वारा गरीब बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ाया जाएगा और बच्चों को जो भी जरूरत होगी जैसे कलम कॉपी किताब पेन ड्रेस उसे इरशाद अहमद वारिस के द्वारा फ्री में दिया जाएगा. इसके साथ ही झामुमो नेता इरशाद अहमद के द्वारा अपने छोटे साहबजादे असजद हुसैन ओसामा के हाथों 120 पीस कंबल गिरिडीह मुफ्फसिल क्षेत्र के सिमरिया धोड़ा, अम्माटांड़ में बांटा गया. इस अवसर पर शब्बीर अहमद खान, इरफान अंसारी, तनवीर आलम, मोहम्मद इस्लाम, गुलाम गौस, रॉकी रहमानि, राजा, मोहम्मद गुड्डू, सब्बू परवीन, नाज परवीन, रुखसार परवीन, बेगम मैम, अफसर, बबलू, मंसूर, सरफराज अहमद चांद मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : नवदीप नगर में कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने चलाया नशा मुक्ति अभियान