Author: फतेह लाइव • एडिटर
Jamshedpur. बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया ग्राम में आयोजित चड़क पूजा में शामिल हुए जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी और पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मौके पर विधायक ने कहा कि भगवान शिव की आराधना के लिए इस पूजन का आयोजन होता है. आस्था विश्वास व भक्ति के साथ चड़क पूजा विधि-विधान से मनाई जाती है. चड़क पूजा में भक्त ऊंचे लकड़ी के खंभे पर लटक कर परिक्रमा करते हैं और साथ ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं. मौके पर हिमांशु महतो,विनय मंडल, रामू कुंभकार, सोनू महतो, फाल्गुनी महतो, ग्राम…
Jamshedpur. कीताडीह के लोगों को हो रही पानी की परेशानी के बाद रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज के प्रयास से पश्चिम कीताडीह पंचायत के इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू कर दी गयी. रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज टैंकर के साथ कीताडीह पहुंचे और वहां पर रहने वाले लोगों के बीच पीने का पानी का वितरण किया. इस दौरान रविवार को कीताडीह के मथुरा सेठ की दुकान, दुर्गा पूजा मैदान और मुईगुट्टू क्षेत्र में पानी का वितरण किया गया. इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज ने बताया कि क्षेत्र की जनता की ओर से पिछले कुछ दिनों…
Jamshedpur. शनिवार की देर शाम जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रविवार के दिन घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ,भरत सिंह भी मौजूद रहे, जबकि सेंट्रल जेल के बाहर भाजपा कार्यकर्ता भी खड़े थे. आपको बता दें कि जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो सेंट्रल जेल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया गया वही 1 दिन बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सेंट्रल जेल…
हेल्प एंड हेल्प संस्था एवं पंचायत सदस्यों ने किया प्रयास, लोगों को दिलाया संकल्प Jamshedpur. बागबेड़ा कालोनी को कचड़ा मुक्त बनाने को लेकर समाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के तत्वावधान बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान में स्वच्छता जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया. दुर्गा पूजा मैदान में मां दुर्गा के मंदिर में पंडित जी के साथ पूरे मंत्रों उच्चारण के साथ नारियल फोड़ पर एवं अगरबत्ती दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ करवाया गया. इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सहित समाजसेवी एवं हेल्प एंड हेल्प के समस्त कार्यकर्ता संयुक्त रुप से अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे मैदान…
Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में मुसाबनी थाना अंतर्गत मुसाबनी C लाइन तथा जादूगोड़ा थाना अंतर्गत रातमोहन में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गई. इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल हो गए. आबकारी टीम ने अवैध शराब बरामद कर जब्त की है. वहीं, तीन अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. कार्रवाई में KingFisher beer 650ml (For sale in West Bengal only)- 48 पीस (31.2 लीटर) एवं महुआ शराब 60 लीटर बरामद की गई. आबकारी पुलिस…
Dumka. दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बढ़ेत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसडीहा उच्च विद्यालय के समीप से जालवे जाने वाले रास्ते में मुखिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना तकरीबन शाम छह से सात बजे के बीच की बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन कर रही है. उप राजधानी में घटित हत्या की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है.
चड़क पूजा के प्रति लोगों की श्रद्धा व आस्था बेहद गहरी है : मंगल कालिंदी Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत टुपूडांग में श्री श्री शिव मंदिर निर्माण कमिटी द्वारा आयोजित चड़क पूजा एवं उडा भोकता में शामिल हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना की. कमिटी के सदस्य द्वारा विधायक को पुष्पगुछ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि चड़क पूजा के प्रति लोगों की श्रद्धा व आस्था बेहद गहरी है और ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है. वही दूसरी और जमशेदपुर…
Jamshedpur. बागबेड़ा कॉलोनी शहीद मैदान स्थित सूर्य मंदिर के नजदीक मुख्य सड़क पर विगत कई दिनों से नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था. जिसके कारण नाली का पानी सूर्य मंदिर के समीप चले जा रहा था. इससे महिलाओं को पूजा करने एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों के आग्रह पर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत सचिव बबलू नामता एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह की मौजूदगी में स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन मजदूरों के द्वारा नाली का…
Jamshedpur. जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक से थोड़ी दूरी पर शनिवार दोपहर मालगाड़ी से कटकर एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. शव कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा. इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पहचान बिष्टुपुर के धातकीडीह निवासी के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया है. उसने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसका पता लगा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त शख्स काफी देर तक पटरियों…
Jamshedpur. बैसाखी सह खालसा सृजन दिवस को समर्पित मानगो गुरुद्वारा परिसर में लगाये गये स्वास्थ शिविर में कुल मिलाकर 184 लोग लाभविन्त हुए. शनिवार को आंख जांच में 120 जबकि दंत जांच शिविर में 64 लोगों ने स्वास्थ लाभ लिया. इससे पूर्व शुक्रवार को भी 107 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपना योगदान दिया था. आज आंख जांच में पूर्णिमा नेत्रालय के राजेश रॉय व उनकी सक्षम टीम ने आये लोगों की जांच की, जिसमें 17 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गई. मोतियाबिंद वाले मरीज़ों का 17 अप्रैल को शल्य चिकित्सा की जाएगी. वहीं दंत जांच शिविर…
