- सुबोध झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पानी संकट के खिलाफ आवाज उठाई
- जिला प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बागबेड़ा में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना को धरातल पर लाने और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर 1 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय पर विशाल घेराव प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. गर्मी के कारण पानी संकट गंभीर हो गया है, जिससे बागबेड़ा, घाघीडीह, किताडीह, हरहरगुट्टू के सभी पंचायत क्षेत्रों में 30 टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : चैती छठ पूजा के मौके पर मंत्री सुदीवय कुमार ने अरगाघाट छठ घाट का किया दौरा
सरहुल महापर्व के कारण प्रदर्शन स्थगित
हालांकि, सरहुल महापर्व के अवसर पर सरकारी छुट्टी होने के कारण यह प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया. सुबोध झा ने सुबह ही विभिन्न बस्तियों के ग्रामीणों को फोन कर कार्यक्रम के स्थगन की सूचना दी और उन्हें घर लौटने के लिए समझाया. ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हांडी, बाल्टी और बर्तन के साथ प्रदर्शन किया और पानी संकट के प्रति अपनी नाराजगी जताई. रामनगर, गांधीनगर, पश्तो नगर, और हरहरगुट्टू के लोग अपने-अपने स्थानों पर एकत्रित हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : किसान जनता पार्टी ने आयोजित की किसान पंचायत, जमीन सर्वे पर किसानों को किया जागरूक
जिला प्रशासन से तत्काल पानी आपूर्ति की मांग
सुबोध झा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जब तक बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी का फिल्टर प्लांट पूरा नहीं हो जाता, तब तक 30 टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में केवल भाजपा के सांसद विद्युत वरण महतो के एक टैंकर से ही पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो पर्याप्त नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि 2005 से बागबेड़ा महानगर विकास समिति के नेतृत्व में जन आंदोलन के बाद से विभिन्न कंपनियों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से पानी की आपूर्ति की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, जिला प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग
प्रदर्शन में ग्रामीणों और नेताओं का सहयोग
इस कार्यक्रम में सुबोध झा के साथ बागबेड़ा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, समिति के संयोजक विनोद राम, बागबेड़ा उत्तर-पूर्व के उप मुखिया सुरेश निषाद, गांधीनगर के संयोजक दीपक डांगी, पश्तो नगर के लखविंदर शर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे. इन सभी ने मिलकर लोगों को डीसी ऑफिस जाने से रोका और कार्यक्रम को स्थगित करने में सहयोग किया. ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पानी संकट के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना जारी रखा.