फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जुगसलाई थाना अंतर्गत मुर्गी चौक के निकट बीती रात घटित गोली चालन की घटना का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शख्स जाहिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और खोखा भी बरामद किया है। इसका खुलासा सिटी एसपी मुकेश लूणायत ने किया।

उन्होंने कहा कि विगत 19 मार्च 2023 को गिरफ्तार हुए जाहिद हुसैन उर्फ विक्की के ऊपर तीन अपराधियों ने गोली चलाई थी। इस मामले में जुगसलाई पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया था। उसके बाद से जुगसलाई निवासी मोहम्मद मजीद द्वारा लगातार जाहिद हुसैन पर तीनों अपराधियों से समझौता कर लेने का दबाव बनाया जा रहा था। लगातार अपने ऊपर बनता दबाव को देख जाहिद हुसैन ने रविवार देर रात मौका पाकर मोहम्मद मजिद और मानगो निवासी महफूज़ आलम पर मुर्गी चौक के निकट गोली चला दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों का इलाज टाटा मेन अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। गिरफ्तार जाहिद हुसैन पर बन रहे दबाव को लेकर जाहिद ने मोहम्मद मजीद और महफूज आलम पर गोली चलाई है। उन्होंने बताया इस मामले में एक पिस्तौल और दो खोखा बरामद हुआ है।

बताया जाता है कि आरोपी शहर के मटका माफिया बबलू का बेटा है, जिसका कपाली, सोनारी में मटका का अवैध कारोबार पुलिस की सांठ गांठ से तेजी से चलता है। पूर्व में यह धंधा जुगसलाई, गोलमुरी गाड़बासा, सीतारामडेरा में चलता था।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version