फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर लौहनगरी के युवा रंगकर्मियों द्वारा संगठित गीता थिएटर के कलाकार थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी बरेली में आयोजित 15 दिवसीय नाट्य समारोह में सम्मिलित होने को टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

यह 15 दिवसीय नाट्य समारोह 16 जून से 30 जून तट लोक खुशहाली चेरिटेबल ट्रस्ट सभागार में आयोजित होना है, जिसके 3वें दिन जमशेदपुर की दल गीता थिएटर का कसक नामक नाटक का मंचन होना है।

कसक नामक नाटक की कहानी मजबूरीयो एवं गरीबी के भव-सागर में फंसी अति-निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाले कर्ज़ मे डुबे बुधवा, सुगनी (पत्नी) एवं उसके दो बच्चों (फुलवा एवं सोहन) की व्यथा-कथा है। नाटक में दिखाया गया है कि परिवार की खुशी के लिए बुधवा द्वारा लिया कर्ज़, कर्ज़ ना चुकाने से लोगों द्वारा उनकी मानहानि एवं कर्ज़ चुकाने के लिए सुगनी का अपनी ईज्जत का सौदा करना तथा अंत मे आत्महत्या पर केन्र्दीत है। समाज में आए इस नई प्रथा को रोकने एवं ऐसे परिवारो को संदेश देने हेतु आत्ममंथन के शब्दों से रची है।

इस नाटक में लगभग 12 कलाकार हैं, जो जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करते हैं। गीता थिएटर में जुड़ अभिनय सीखते हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version