फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

भाजपा जमशेदपुर महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा को जिले के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस संदर्भ में बंटी ने कहा कि वे फिल्हाल जमशेदपुर से बाहर है, जिस कारण वे सुधांशु ओझा के पदभार ग्रहण में शामिल नहीं हो सकें. इसके लिए उन्होंने सुधांशु ओझा को फोन पर बधाई और पदभार ग्रहण करने के लिए बुधवार को शुभकामनाएं दी है.

वहीं उन्होंने बताया कि भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने अपना दायित्व का निर्वाह करते हुए महानगर जिला अध्यक्ष को प्रभार दिया. वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा एक अनुभवी एवं पार्टी में सभी को लेकर चलने वालों में से एक है और इससे संगठन को ताकत मिलेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version