- श्री राय ने दिए जनसुविधा प्रतिनिधियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश
- सरयू राय का आग्रह, जनसुविधा समितियों से नवयुवकों को जोड़ें
- पेयजल कनेक्शन कटने की समस्या पर सरयू राय का कड़ा रुख
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अपने जनसुविधा प्रतिनिधियों को “संपर्क, समस्या और समाधान” का मंत्र दिया. उन्होंने सभी जनसुविधा प्रतिनिधियों से कहा कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा अपने क्षेत्र में लोगों से संपर्क करने के लिए निकालें, समस्याओं की पहचान करें और प्रशासन पर दबाव डालकर समाधान का प्रयास करें. इसके अलावा, श्री राय ने जनसुविधा समितियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक नवयुवकों और नवयुवतियों को जोड़ें, ताकि वे भी समस्याओं का समाधान करने में भागीदार बन सकें. इसके लिए सभी को विधायक कार्यालय का व्हाट्सएप नंबर और टॉल-फ्री नंबर प्रदान किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Gorakhpur : झारखंड, असम और गुजरात में इन्सेफेलाइटिस का कहर, सैकड़ों बच्चों ने गवांई जान
समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएं
श्री राय ने कहा कि उन्हें मानगो और जमशेदपुर के विभिन्न बस्तियों से पेयजल आपूर्ति से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही हैं. विशेषकर मानगो पेयजल परियोजना के संचालन में विभागीय लापरवाही की वजह से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. बालीगुमा में एनएचआई को 25 लाख रुपये का भुगतान न करने के कारण परियोजना में देरी हो रही है. वहीं, टीएसयुआईएल बस्तीवासियों से अत्यधिक कनेक्शन शुल्क वसूलने की कोशिश कर रहा है और पैसे न देने पर अवैध कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में सरयू राय की पहल पर सच्चिदानंद राय की पुण्य स्मृति का आयोजन
टीएसयुआईएल को एक भी कनेक्शन काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी
सरयू राय ने टीएसयुआईएल को स्पष्ट निर्देश दिया कि वह बस्तीवासियों से उचित कनेक्शन शुल्क लें और कोई भी पेयजल कनेक्शन काटने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि यदि टीएसयुआईएल और अन्य संबंधित विभाग पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता सुनिश्चित करने में विफल रहे, तो इसका विरोध किया जाएगा और जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा, कचरा उठाव की विफलता को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनसुविधा समितियां इस मुद्दे पर साप्ताहिक समीक्षा करके समाधान सुनिश्चित करेंगी.