फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सिद्धगुड़ा अंतर्गत कृष्णा रोड के कंपनी क्वार्टर में रहने वाले तीन घरों के सामानों को टाटा स्टील के द्वारा निकाल कर फेंक देने का मामला सामने आया है. बता दे की कृष्णा रोड में अवस्थित दर्जन भर कंपनी क्वार्टर में वर्षों से पुलिस स्टाफ रहते आ रहे हैं. इतना ही नहीं इसी क्वार्टर में से दो क्वार्टर में T.O.P भी संचालित होता है, लेकिन पिछले कुछ महीने पहले टाटा स्टील ने कंपनी क्वार्टर को कब्जा करने की बात कह बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया था.

बावजूद लोग वहां पर किसी तरह से रह रहे थे, लेकिन मंगलवार की दोपहर में टाटा स्टील के कर्मियों ने घरों का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया और नोटिस चिपका दी कि यह क्वार्टर कंपनी का है. इसमें दखल करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर वहाँ रह रहे लोगों में कंपनी के प्रति आक्रोश है. इनका आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के जबरन घर में घुसकर सामानों को निकाल कर सड़क और मैदान में फेंक दिया गया है. इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. वही वे सभी बेघर हो गए हैं. अब उन्हें खुले आसमान में रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version