फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलकर मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्याओं पर चर्चा की. विधायक ने उपायुक्त को बताया कि मानगो के ग्वाला बस्ती, सुभाष कॉलोनी, श्याम नगर, कृष्णानगर आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति अनियमित या बिल्कुल नहीं हो रही है. रात के डेढ़ बजे के आसपास ही पानी की आपूर्ति होती है, जो कि लोगों के लिए असहनीय है. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि जहां पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां टैंकर से पानी भिजवाने की व्यवस्था की जाए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित
पाइपलाइन में कचरे की समस्या से बढ़ा संकट
विधायक सरयू राय ने बताया कि पृथ्वी पार्क की टंकी चालू होने के बावजूद पानी की आपूर्ति उन क्षेत्रों तक नहीं पहुंच रही है, जिनके लिए इसे सप्लाई किया जाना था. पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कारण बताया कि पाइपलाइन में कचरा फंस गया है, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है. सरयू राय ने कहा कि यह एक सामान्य समस्या है और इसे आसानी से सुलझाया जा सकता है. लेकिन अधिकारी जवाब देने में असमर्थ हैं कि पाइपलाइन में कचरा कैसे फंसा और इसकी सफाई क्यों नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर एलआईसी कार्यालय से 55 लाख रुपये की चोरी, सिटी एसपी ने किया निरीक्षण, देखें वीडियो
कचरे से उत्पन्न संकट पर विधायक का गुस्सा, अधिकारियों से जवाब मांगा
सरयू राय ने कहा कि 100 करोड़ रुपये की योजना के तहत मानगो पेयजल परियोजना का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ लाख रुपये का पंपसेट नहीं खरीदा जा रहा है, जिससे यह योजना पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही है. उन्होंने बताया कि कई मोहल्लों में पानी की मुख्य पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन जुड़ने के लिए आवश्यक पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं की जा रही है. इससे पानी की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है और जनता को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर और तेनुघाट में चैती छठ पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
100 करोड़ की योजना पर उठे सवाल, पानी की समस्या बनी सिरदर्द
विधायक सरयू राय ने कहा कि पेयजल परियोजना के संचालन में जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व उपायुक्त को पत्र लिखा था और आज उनकी मुलाकात में फिर से समस्या उठाई. उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे और जल्द ही स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा. विधायक ने यह भी कहा कि रामनवमी और नवरात्र के दौरान पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.