फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत के गाँव बंगालीवासा हरिमन्दिर के सामने में जिला परिषद निधि से हाईमास्ट लाईट का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य सविता सरदार के द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सविता सरदार ने कहा कि यहाँ के गाँव वाले का वर्षों से मांग थी कि हमारे बंगालीवासा चौक में तीन मंदिर है।

यह भी पढ़े : Potka : डालसा सचिव के निर्देश पर दिव्यांग के घर तक पहुंचाए गए प्रमाण पत्र

जहां लगातार रोज पूजा पाठ होता है। हरि मंदिर के सामने लाईट की समस्या है। यह हाई मास्टलाईट लग जाने से हरि मंदिर में पूजा करने हेतु लोगों को आने -जाने के लिए समस्या कुछ कम होगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, ग्राम प्रधान दुलाल मंडल, अपूर्वा मंडल, प्रभास मंडल, मनोज कर, कुबेर, अशोक मिस्त्री, गुरुपद नंदी, मनसा राम, निरोद कैवर्त, कान्हाई पाल, फकीर दास, प्रशांत रजक, किंकर पाल, मकरो कैवर्त, देवदत्त कैवर्त, बनमाली मुण्डा आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version