दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर सीनियर मैनेजर से सीनियर एसोसिएट की हो गई गरमागरमी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) विभाग में मानो साहिल का कांटा धंस गया है। बीते कुछ अरसे से सीआरएम प्लांट में कुछ ना कुछ ऐसा हो जा रहा है कि टाटा स्टील प्रबंधन, टाटा वर्कर्स यूनियन से लेकर आम कर्मचारी तक साहस चौंक जा रहे हैं। कुछ दिन पहले आधी रात में सो रहे कर्मचारियों को पकड़ने वाले आई एल चार स्तर के सीनियर मैनेजर अभिषेक झा और सीनियर एसोसिएट स्तर के कर्मचारी के. यादव के बीच गरमागरमी हो गई। कॉलर पकड़ने वाली स्थिति बन गई। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। सीआरएम प्रबंधन एक दो दिन में इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर सकता है।

ये भी पढ़ें : Breaking : टाटा स्टील के सीआरएम में आधी रात छापा, 22 कर्मचारी सोते पाए गए, सबको मिला चार्जशीट

सीनियर मैनेजर अभिषेक झा कलिंगा नगर में कार्यरत रहे हैं, फिर सीआरएम में आये। कुछ दिन पहले सीआरएम प्लांट में रात्रि पाली में छापा मारा गया था। कई कर्मचारी सोते पाए गए थे। कर्मचारियों को ड्यूटी के वक्त सोते हुए पकड़ने वालों में अभिषेक झा भी थे। मंगलवार को सीनियर एसोसिएट के. यादव छुट्टी के मसले पर उनसे मिले तो बात बढ़ती चली गई।

ये भी पढ़ें : Corruption In Tata Steel Club Houses : टाटा स्टील के क्लब हाउस चेयरमैन टुन्नू चौधरी के संरक्षण में कमीशनखोरी, देखें – Video

सीआरएम के कर्मचारियों ने कमेटी मैम्बरों को विवाद से अवगत कराया। जितने मुंह उतनी बात। कुछ लोग तो कॉलर पकड़ा पकड़ी होने की बात कहते रहे। याद दिला दें कि कुछ दिन पहले सीआरएम में दुर्घटना में स्थाई कर्मचारी कदमा निवासी की मौत हो गई थी। विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन के दिन भी हंगामा हुआ था। इस मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बेयरर नितेश राज और कमेटी मैम्बर सूरज कुमार को चार्ज शीट मिली है।

ये भी पढ़ें : Tata Steel : टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष नितेश राज को मिली चार्जशीट, सीआरएम के कमेटी मैम्बर को भी पकड़ाया गया आरोप पत्र

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version