न सिर्फ कारखाना अपितु बाहर भी सेफ्टी का ख्याल रखने को डब्ल्यूआरएम में किया जाएगा जागरूक

प्रमोशन की खुशी में पार्टी करने निकले थे डब्ल्यूआरएम के कर्मचारी, पलट गई कार

अंगूर की बेटी का भी खूब दौर चला था, हूरलुंग के सस्ते लौटने में अनियंत्रित हो गई थी अर्टिगा

सेफ्टी बेल्ट के कारण बच गए कार की अगली सीट पर बैठे कमेटी मेंबर आरके सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा स्टील के वायर एंड रॉड मिल प्लांट के एक कर्मचारी प्रमोद कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तो आधा दर्जन कर्मचारी घायल हो गए थे. इस खबर को फतेह लाइव ने सबसे पहले ब्रेक किया था. एनएच 33 से हूरलुंग होकर शहर वापस लौटने के दौरान टाटा स्टील के कर्मचारी अमित कुमार की कार शनिवार की रात सड़क के किनारे पलट गई. कार की अगली सीट पर डब्ल्यूआरएम के कमेटी मेंबर आरके सिंह बैठे हुए थे. गनीमत थी कि उन्होंने सेफ्टी बेल्ट बांध रखा था. उन्हें कुछ नहीं हुआ. पिछली सीट पर बैठे उनके साथी कर्मचारियों के अस्थि पंजर ढीले हो गए.

रात में ही घायलों को टीएमएच लाया गया. ज्यादातर घायल कर्मचारी क्रैन ऑपरेटर हैं. सभी घायल टीएमएच के वन ए वार्ड में इलाजरत है. सभी फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे है. डब्ल्यूआरएम चीफ पंकज कुमार और टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह ने अस्पताल जाकर घायलों की मिजाजपुर्सी की. सतीश सिंह के साथ कमेटी मेंबर पुष्कर और अभिनंदन कुमार भी थे.

मृतक टाटा स्टील कर्मी पीके सिंह

टीएमएच से बाहर निकलते वक्त चीफ पंकज कुमार के चेहरे पर साफ साफ दुख दिख रहा था, तो खिन्नता और नाराजगी भी. इधर, सतीश सिंह बेहतर इलाज के लिए टीएमएच के वरीय चिकित्सकों से लगातार बात करते दिखे. कारखाना के बाहर भी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखने के मसले पर जल्द ही डब्ल्यूआरएम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं. सेफ्टी के मसले पर कही भी भूल दिखती है तो सजग अधिकारी तुरंत मास मीटिंग बुलाते रहे हैं ताकि सामूहिक रूप से सीधा संदेश दिया जा सके, जो आने वाले वक्त होना संभव है. 

यही आर्टिगा कार हुई थी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे अन्य कर्मचारी और कमेटी मेंबर आरके सिंह

दरअसल, डब्ल्यूआरएम के कमेटी मेंबर आर के सिंह और कर्मचारी प्रमोद कुमार सिंह का प्रमोशन होने की सहकर्मियों को जानकारी मिल गई. एग्रिको में रहने वाले एक और कर्मचारी सौरभ कुमार को जुड़वा बच्चे हुए हैं. सहकर्मी चाहते थे कि वे शानदार भोज करें. शनिवार की रात अमित कुमार की अर्टिगा कार में आठ लोग सवार हुए तो सौरभ कुमार की गाड़ी से चार कर्मचारी निकले. पारडीह काली मंदिर से रांची की तरह सारे लोग बढ़े. दो किमी आगे एक ढाबा में मंडली जम गई. खाने पीने का दौर चला. इसके बाद जुड़वा बच्चों को संभालने की जरूरत होने की बात कह कर सौरभ ने सबको विदा कहा. सौरभ के साथ कुछ दिन पहले ईएसएस लेने वाले सतीश प्रसाद, बी एस गिरी, शिव कुमार और हांसदा जी भी निकल गए. कमेटी मेंबर आरके सिंह के साथ आठ लोग कुछ देर और ढाबे में जमे रहे.

कुछ देर बाद वो लोग जमशेदपुर के लिए निकले तो मौज मस्ती के माहौल में पारडीह चौक पार हो गया. फिर गाड़ी की रफ्तार में डिमना चौक भी पीछे छूट गया. अर्टिगा में सवार ज्यादातर लोग बारीडीह के रहने वाले हैं. तय हुआ कि हूरलुंग के रास्ते खड़गाझार, टेल्को होते हुए निकल जाएंगे. गाड़ी अमित कुमार चला रहे थे. कार उन्हीं की है. आगे सीट पर आरके सिंह थे. पीछे जय बनर्जी, परीक्षित बेनुधर, उमा शंकर नोनिया, नंदू यादव, विनेश टुडू और प्रमोद कुमार सिंह थे. छोटाबाकी में गाड़ी पलट गई. प्रमोद नहीं रहे.

भारी भरकम काया वाले आरके सिंह को छोड़ सब घायल हो गए थे. जय बनर्जी ने रास्ते में आरके सिंह का सीट बेल्ट बांध दिया था. वही उनके लिए रक्षक बन गया. कार के शीशे चढ़े हुए थे. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने आकर शीशा तोड़ा. किसी तरह सबको बाहर निकाला. फिर सरकारी एंबुलेंस से टीएमएच भेजने का इंतजाम किया. रात में टीएमएच में घायलों को भर्ती किया गया. कमेटी मेंबर को चोट नहीं थी. वे घर चले गए. धन्य हो एमजीएम पुलिस, जिन्होंने सबको अस्पताल पहुँचाया.

रविवार को हरकत में आ गया टाटा स्टील प्रबंधन

टाटा स्टील के शीर्ष अधिकारियों को सूचना मिली तो रविवार की सुबह सब लोग हरकत में आ गए. डब्ल्यूआरएम चीफ पंकज कुमार खुद अस्पताल गए. एक एक जानकारी ली. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष आशीष अनुपम और लॉन्ग प्रोडक्ट के चीफ ऑफ चीफ विनीत शाह भी अपडेट होते रहे.

सुनिए बोल

सड़क दुर्घटना में टाटा स्टील के एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई है जो दुखद है. पूरी यूनियन उनके परिवार के साथ हैं. कई कर्मचारी घायल हैं जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई है. सभी टीएमएच में है. उनका बेहतर इलाज ही फिलहाल प्राथमिकता है.

सतीश सिंह, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन

भुइयांडीह के सुवर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार

प्रमोद कुमार सिंह के घर एक दिन पहले प्रमोशन को लेकर खुशियां थी तो अगले दिन मातम छा गया. सड़क दुर्घटना के बाद टीएमएच आने के पहले उन्होंने दम तोड़ दिया था. बारीडीह की भूषण कॉलोनी में उनका शव आया तो परिजन बिलखने लगे. परिवार के लोग उन्हें कोस रहे थे जो पार्टी देने के लिए दबाव डाले थे.खैर, भुइयांडीह घाट पर उनका अग्नि संस्कार हुआ. उनका पुत्र टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस कर रहा है. कंपनी में अंतिम बार ट्रेड अप्रेंटिस में जिन लोगों को लिया गया, उनमें मृतक का पुत्र भी है. 

::: इनकी हुई मौत :::

प्रमोद कुमार सिंह (57)

:::: यह हुए थे घायल ::::

उमा शंकर नोनिया (47)
नंदू यादव (50)
परीक्षित बेनुधर (28)
जय बनर्जी (50)
बिनेश टुडू (33)
अमित सिंह (33)

::: यह रहे सुरक्षित :::

आर के सिंह (51)

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version