देश के पहले धार्मिक न्यूज चैनल ‘तिलक पत्रिका’ ने कई पदों के लिए बहाली निकाली है.  इसमें यू टयूब पर काम करने का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा हिंदी अच्छी होने चाहिए.

प्रोड्यूसर/एसोसिएट प्रोड्यूसर– दो-तीन साल का यू ट्यूब चैनल में काम करने का अनुभव। हिंदी बहुत अच्छी होनी चाहिए. यू ट्यूब
चैनल का सभी काम आना चाहिए. जरूरत पड़े तो वॉयसओवर और रिपोर्टिंग/एंकरिंग भी कर सके. ये वैकेंसी सिर्फ मुंबई ऑफिस के लिए है.

सोशल मीडिया प्रोड्यूसर– 2-3 साल का अनुभव, कंटेंटटें को कैसे प्रमोट करें इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. अकेले पूरा सोशल
मीडिया हैंडहैं ल कर सके, ऐसी क्षमता होनी चाहिए। ये वैकेंसी भी मुंबई ऑफिस के लिए है.

उज्जैन और जम्मू में स्टाफ रिपोर्टर- स्थानीय स्तर पर रिपोर्टिंग का अनुभव हो, क्षेत्र के धार्मिक महत्व और धार्मिक स्थलों का ज्ञान हो.
कैमरे पर प्रेजेंटे जें बल हो और बिना झिझके कैमरे के सामने पूरी कहानी सुना सकता हो.

इंटर्न- पत्रकारिता संस्थानों से जो बच्चे कोर्स कर रहे हैं, उनमें से कुछ इंटर्नशिप करना चाहते हों तो हम तीन से चार छात्रों की एक साथ
इंटर्नशिप करवा सकते हैं.

इन सबके लिए अपना बायो डाटा इस पते पर मेल कर सकते हैं… info@tilakpatrika.com

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version