मनीफिट में रजक समाज का समर्थन मिलने का दावा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार शाम एक मीटिंग सन्नी सामद (जिला महासचिव आजाद समाज पार्टी) की अध्यक्षता में रजक समाज (मनीफिट) के भाइयों के साथ हुई। इस मीटिंग में सुरजीत सिंह ने आजाद समाज पार्टी के बारे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा सिद्दीकी के बारे में लोगों को बताया कि कैसे नगीना लोकसभा (यूपी) चुनाव में जीत हासिल हुई और आने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी पूर्वी जमशेदपुर से बहुत मजबूती से लड़ेगी यह भी बताया।
सुरजीत सिंह और उनके साथियों ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में रजक समाज का साथ एवं भागीदारी जमकर होनी चाहिए। इस पर आए सभी रजक समाज के भाईयो ने यह वादा किया हमारा साथ तन मन धन से और हमारा वोट आपको ही जाएगा। आए सभी भाइयों का धन्यवाद हमारे आजाद समाज पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता सनी सामंत ने किया।