Author: फतेह लाइव • एडिटर
दुमकाः पत्रकारहित के विषयों को लेकर AISMJWA के बैनर तले कल रांची उपायुक्त और आज दुमका के शिकारीपाड़ा में विधायक नलिन सोरेन को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. विधायक नलिन सोरेन ने पत्रकार साथियों को आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए आगामी सत्र में भी इस मांग को उठाया जाएगा. एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह ने कहा कि जब तक पत्रकार साथियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक AISMJWA के सदस्य चुप नहीं बैठेंगे. उन्होने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम पुनः तीन जिला के उपायुक्त को…
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी प्रभात कुमार शुक्रवार देर रात साकची थाना पहुंच गए. इस औचक दौरे में उन्होंने पुलिस कर्मियों की सक्रियता की जांच की. थाना में रात्रि ड्यूटी में पदाधिकारी एवं कर्मचारी कितने अलर्ट हैं. इस निरीक्षण का खास उद्देश्य यही था. औचक निरिक्षण के क्रम में एसएसपी ने साकची थाना के साथ साथ टीओपी का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए वहां उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में एसएसपी को जहां खामियां मिली, उसमें सुधार का निर्देश थाना…
जमशेदपुर. स्व. सुखदेव सिंह सोखे एवं तेजपाल सिंह परिवार के सौजन्य से श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस को समर्पित शुक्रवार को साकची हावड़ा ब्रिज के नजदीक शबील लगाई गई. इस दौरान राहगीरों में शरबत के साथ चना का प्रसाद भी बांटा गया. इस आयोजन के मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, ज्ञानी कुलदीप सिंह, तेजपाल सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, बलवंत सिंह, एसपी काले, मनजीत सिंह, गुरनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, जसवंत सिंह सैनी, जगतार सिंह नागी आदि कई लोग शामिल हुए और सेवा में हाथ निभाया.
आंखों का भी होगा उपचार, जरूरतमंद मरीज रायपुर में होंगे रेफर जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के ट्रस्ट ऑफिसर रवि किरण श्रीपादा के आमंत्रण पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचा. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सभी लोगों का इलाज फ्री में करने के लिए ट्रस्ट ऑफिसर रवी किरण श्रीपदा को बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उन्हें सभी लोगों का फ्री इलाज करने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार भी प्रकट किया गया. अस्पताल के प्रबंधक पदाधिकारी अश्विन छाबड़ा एवं राजू ने सीजीपीसी के…
रोजाना सुबह 10 बजे से बच्चों को भेजने की अपील, नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ना उद्देश्य जमशेदपुर. टेल्को मनीफिट स्थित सोखी कॉलोनी में अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी के दफ्तर में शुक्रवार से गुरमुखी की क्लास शुरु की गई है. पहले दिन बड़े ही उत्साह के साथ 12 सिख बच्चों ने क्लास में हिस्सा लिया. टुईलाडुंगरी स्थित कलगीधर मिडिल स्कूल की पूर्व शिक्षिका बीबी चरणजीत कौर ने बच्चों के बीच गुरमुखी का ज्ञान साझा किया. बच्चों में इस दौरान गुरमुखी सिखने का जूनून दिखाई दिया. यह क्लास रोजाना सुबह 10 बजे से लगेगी. अकाली दल के रविंद्रपाल सिंह, रविन्द्र…
जमशेदपुर. झारखंड अधिविध् परिषद JAC की दसवीं परीक्षा की स्टेट टॉपर जिले की चाकुलिया निवासी सुनील सोनगिरि के पुत्री श्रेया सोनगिरी तथा गुलगुलिया समाज की पहली लड़की दामिनी सबर जिसने पिता की मृत्यु के बाद अत्यंत गरीबी में पल कर दसवीं परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त की है।आज पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने चाकुलिया स्थित आवास पर जाकर उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें पगडी पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कुणाल षाडंगी के आग्रह पर दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं को Lily Foundation of India की ओर से उनकी ईंटर मीडिएट की पढाई के…
जमशेदपुर. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बिजली की समस्याओं से जनता को कैसे सुकून मिले ओर बेहतर बिजली की आपूर्ति कैसे हो सके. इसको लेकर शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जीएम से मुलाकात की और समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द उसका समाधान करने का निर्देश दिया. विधायक ने जीएम को अवगत कराया कि भूमिज टोला गदड़ा में उनके अनुशंशा पर पिछले महीने 63 केवी ट्रांसफार्मर लगा था पर अभी तक उसका कनेक्शन नहीं किया गया जिसे जल्द से जल्द करवाया जाए,भूमिज टोला गदड़ा में जर्जर बिजली की तारों को जल्द बदला जाए, घाघराबेड़ा ड्राइवर कॉलोनी…
जमशेदपुर. साकची स्थित एसएनपी एरिया में सफल कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है. बायो साइंस के क्षेत्र में अपने करियर बनाने वाले छात्र यहां अपनी ऊंची शिक्षा की तैयारी कर सकेंगे. नीट के परीक्षा हेतु तैयारी यहां करवाई जाएगी. हर विषय हेतु यहां अलग अलग शिक्षक मौजूद होंगे. कोचिंग के संस्थापक डॉ राशिद इकबाल ने कहा की अक्सर छात्रों मे ये भावना रहती है की वो इंटर के बाद उच्च शिक्षा हेतु तैयारी करेंगे, जबकि यह गलत है और तैयारी प्लस वन से ही शुरू करनी चाहिए. हर अलग अलग बैच हेतु अलग अलग मेन्टर्स होंगे, जो एमबीबीएस क्वालीफाइड…
जमशेदपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम के कदमा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र (यहां झारखंड, बिहार व उड़ीसा के एलआईसी एजेंट सहित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है) स्थित सभागार के एक भाग को ‘योग प्रशिक्षण हॉल’ के रूप में परिणत किया गया. इसका उद्घाटन प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक विवेकानंद प्रधान ने शुक्रवार को किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उपाधि से सम्मानित योग गुरु सह सरकार योगा एकेडमी के संचालक अंशु सरकार भी मौजूद थे. केन्द्रीय निदेशक प्रधान ने कहा कि वर्तमान तनावपूर्ण और प्रदूषित माहौल में योग एक प्राकृतिक चिकित्सा के रुप…
बिष्टुपुर थाना पुलिस पहुंची, दोनों पक्ष के लोगों को उठाया जमशेदपुर. जिला मुख्यालय शुक्रवार की दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मामला पारिवारिक विवाद का है, जहां बहनों में सिर फोड़ाफोड़ी तक हो गया. इससे कुछ देर के लिए डीसी-एसएसपी ऑफिस में अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष से पांच लोगों को हिरासत में ले गई. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार कदमा निवासी निशा कुमारी ने 2019 में अपने पति संजीव कुमार के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. कालांतर…
