फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कल दिनांक 09/11/2024 को समय 3 दोपहर से अपने समर्थको के साथ टुमांगडुंगरी (उत्कल एसोसिएशन) से आरंभ करते हुए राजस्टेट मैदान मे खत्म होगा
मुख्य रुप से फिर से पार्टी के लोकप्रिय नेता रामदास सोरेन जी उनके साथ पुर्व विधायक श्री बालमुचु जी पुर्व विधायक श्री लक्ष्मण टुडु जी युवा नेता पुर्व विधायक कृणाल सांरगी जी पार्टी के अध्यक्ष सचीव एंव महिला टीम उपस्थित रहेंगे.