आरोपित ठेकेदार आशुतोष पांडे फिर होने लगे सक्रिय

प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए मानगो के चहेते ठेकेदारों द्वारा मलाईदार कार्य को विधयाक फंड से करने की हो रही तैयारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को मानगो नगर निगम का भी अतिरिक्त प्रभार सरकार ने दिया है. मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. बताया जाता है कि वे सोमवार को मानगो का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking : मानगो नगर निगम में रविवार छुट्टी के दिन ठेकेदारों को बांटे जा रहे थे टेंडर, मारपीट के बाद मची भगदड़, तोड़फोड़, देखें – Video

 

 

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार

ये भी पढ़ें : Exclusive : मानगो नगर निगम ने चार योजनाओं का निकाला था टेंडर, काम पूरा किये बगैर 1.33 करोड़ से ज्यादा की राशि का हो गया बंदरबांट

मालूम हो कि मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव पिछले दिनों यहां से सिंचाई विभाग में वापस जा चुके हैं और वहीं से सेवनिवृत्त हो चुके हैं. सुरेश यादव का यहां का कार्यकाल काफी चर्चा वाला रहा था. उनके यहां से हटने से पूर्व फतेह लाइव ने एक 1.33 करोड़ की टेंडर योजना पर अनियमितता उजागर की थी, जो घोटाला राज्य भर में चर्चा हुआ था. डीसी ने इस मामले में जांच कमेटी बनाई थी. एन केन प्रकरण जांच पूरी हो गई है, लेकिन सार्वजनिक नहीं होने के कारण स्थानीय जनता के बीच रोष व्याप्त है. इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार जेई अभय भी पिछले दो माह से लंबी छुट्टी पर हैं.

ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE NEWS EMPACT :  मानगो नगर निगम में 15वें वित्त आयोग की 1.33 करोड़ से ज्यादा की राशि गबन के मामले में मची खलबली, डीसी ने लिया संज्ञान, सुरेश यादव व अन्य को किया तलब, जांच शुरू

बालीगुमा पुराना क़ृषि भवन से विधुत सब स्टेशन वाली योजना की पुरानी तस्वीर. आज भी सड़क ऐसी ही है.

ये भी पढ़ें : Series of corruption in Mango Municipal Corporation – 1.33 करोड़ घोटाले के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जेई, ठेकेदार और सप्लॉयर की तिकड़ी कर रही काम, जांच कमेटी की आंख में धूल झोंकने का जारी है प्रयास, डीसी के आदेश को भी ठेंगा

अब कृष्ण कुमार को मानगो नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में कृष्ण कुमार की भी अच्छी धाक है. जेएनएसी में इनका दूसरा टर्म्स है और अतिरिक्त प्रभार में एमएमसी दिया गया है. उनके आने के बाद नगर निगम मानगो में क्या होता है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

ये भी पढ़ें : Scam in Mango Municipal Corporation – अगला भाग – मानगो नगर निगम में 21.50 लाख की योजना में फिर बंदरबांट उजागर, पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण 50 फीसदी अधूरा, पूरी राशि की हो गई निकासी, कब पूरी होगी जांच

 

सरकारी आदेश की कॉपी

ये भी पढ़ें : Fateh Live Expose : डीसी साहब – मानगो नगर निगम का एक और कारनामा सुनिए, विधायक फंड की राशि 4.5 लाख की जुलाई में ही कर ली गई निकासी, अब लगाई जा रही हाई मास्ट लाइट

कृष्ण कुमार से पहले आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी को यहां का चार्ज दिया गया था, जिसके बाद यहां के कर्मचारियों में एक डर सा बना हुआ था. कहा जाता है कि किसी भी काम पर कोई अधीनस्थ अधिकारी अपना सिग्नेचर नहीं कर रहे थे, केवल ड्यूटी बजा रहे थे.

ये भी पढ़ें : Series of corruption in Mango Municipal Corporation – 1.33 करोड़ घोटाले के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जेई, ठेकेदार और सप्लॉयर की तिकड़ी कर रही काम, जांच कमेटी की आंख में धूल झोंकने का जारी है प्रयास, डीसी के आदेश को भी ठेंगा

1.33 करोड़ घोटाले से अब भी नहीं उठा राज, कार्रवाई के नाम पर थूक पालिश

मानगो नगर निगम में गत अक्टूबर माह को 1.33 करोड़ घोटाले की पोल फतेह लाइव ने खोली थी. खबर प्रकाशित होने के बाद पुरे झारखंड में यह मामला चर्चा में आया था. इसमें विभिन्न योजनाओं पर बिना कार्य किये हुए राशि की निकासी कर ली गई थी, क्यूंकि सुरेश यादव रिटायर्ड हो रहे थे और अपना कमिशन लेने के चक्कर मे बिना योजना कम्पलीट हुए 100% बिल का भुगतान उनके कार्यकाल में जेई, एई और डीएमसी के मिलीभगत से किया गया था.

ये भी पढ़ें : Corruption game in Mango Municipal Corporation : नियम की धज्जियां उड़ाकर ऑन लाइन टेंडर को कर दिया ऑफ लाइन, डीएमसी ने सारे टेंडर शिडियूल रेट में चहेते ठेकेदार को सौंपे, अब कमीशन के चक्कर में रूक गया काम

इस मामले को डीसी अनन्या मित्तल ने गंभीरता से लिया था. उन्होंने जांच कमेटी का गठन किया था. तीन दिनों में जांच रिपोर्ट की मांग की गई थी, लेकिन तीन माह तक जांच नहीं हुई, जो सीधे तौर पर इशारा करता था कि आरोपियों को समय दिया जा रहा है. उन योजनाओं पर इस दौरान कार्य शुरू करने का कई बार प्रयास किया गया था. मौजूदा विधायक और उस समय के पूर्वी के विधायक सरयू राय तक भी मामला गया था.

ये भी पढ़ें : Corruption game in Mango Municipal Corporation: डीएमसी सुरेश यादव के कार्यकाल में MMC में हुए घोटालों का बन सकता है गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, अब 6 करोड़ के टेंडर में 4 करोड़ डकार गए ठेकेदार और जिम्मेदार

इन योजनाओं में एक योजना बालीगुमा पुराना क़ृषि ऑफिस से विद्युत सब स्टेशन की है, जहां आज भी पेवर ब्लॉक रोड का का काम नहीं हुआ है, जबकि यहां विधायक निधी के कार्य को योजना में दर्शा कर खानापूर्ति की गई और विधायक निधि का बोर्ड भी तोड़कर हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें : Mango Municipal Corporation : 1.33 करोड़ के घोटाले का मामला – मानगो गुरुद्वारा रोड में तेजी से काम पूर्ण करने की तैयारी, डीसी की भी नहीं परवाह, जनहित याचिका दायर करने की हो रही तैयारी

इधर, उस मामले में खलबली मचने के बाद रिटायरमेंट के दौर से गुजरने वाले डीएमसी सुरेश यादव यहां से विदा ले लिए, जबकि जेई अभय दो महीने से छुट्टी पर हैं. इसी बीच सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि मामला ठंडा होता देख आरोपित ठेकेदार आशुतोष पांडे फिर से सांठगांठ कर पुनः टेंडर प्रक्रिया में जाने की तैयारी में लग गए हैं. इतने बड़े घोटाले में आरोपितों पर क्या कार्रवाई हुई है, बालीगुमा की जनता में इससे काफी रोष व्याप्त है. अब कुछ चेहते ठेकेदार प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए मलाईदार योजना को विधायक फंड में करने की जुगत बैठा रहे हैं. अब फिर से एक समूह बना कर अपने अनुसार योजना को भी बनाने का कार्य में लगे हैं.

ये भी पढ़ें : Scam in Mango Municipal Corporation : 1.33 करोड़ के घोटाले मामले में 36 दिन बाद भी जांच अधूरी, एडीसी बोले दो दिनों में डीसी को सौंप देंगे कड़ी जांच रिपोर्ट, जनहित याचिका दायर

ये भी पढ़ें : Scam in Mango Municipal Corporation : 1.33 करोड़ घोटाले मामले में आरटीआई का जवाब नहीं देने पर भेजा गया स्मार पत्र, प्रथम अपील के साथ डीसी और नगर विकास एवं आवास विभाग को करेंगे शिकायत : कमलेश कुमार

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version