- फतेह लाइव की रिपोर्ट का दिखा असर, प्रताड़ित हो रहे संपादकीय सहयोगियों को मिली राहत
फतेह लाइव रिपोर्टर
जमशेदपुर प्रभात खबर में संदीप सावर्ण की बाईलाइन फिर से प्रकाशित होने लगी है. यह सुखद है कि लगातार दो दिन तक संदीप सावर्ण की बाईलाइन खबर जमशेदपुर संस्करण में फ्रंट पेज पर प्रकाशित हुई है. देर से ही सही आखिर ‘प्रतिभा को सम्मान’ मिला है. संदीप सावर्ण ही वह पहले रिपोर्टर थे जिन्होंने अपनी रिपोर्ट से बाइलाइन हटाने का विरोध किया था. उन्होंने रिपोर्ट से नाम हटाने के संपादकीय निर्णय पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुखर होकर टिप्पणी की थी. प्रभात खबर में पत्रकारों की प्रताड़ना को फतेह लाइव ने पूरी ईमानदारी से लगातार समाज के सामने रखने का प्रयास किया, इसका असर अब दिखने लगा है.
‘विद्रोही’ ने बतायी खरी-खरी, कैसे समाज को जागरूक करेंगे ये लोग : क्लिक कर यह आलेख पढ़ें
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘विद्रोही’ ने 18 मार्च 2024 को एक आलेख प्रकाशित किया गया था. इसमें प्रभात खबर के सामाजिक दायित्व का सच सामने लाने का प्रयास किया गया. यह बताया कि अखबार के पद से जुड़ी प्रतिष्ठा को निजी उपलब्धि मान लेने वाले प्रभात खबर के तथाकथित मठाधीशों ने किस तरह समाज को दोहरे पर लगाकर खड़ा कर दिया है. मतदाता जागरूकता अभियान निकालकर समाज को जागरूक करने का दंभ भरने वाले अपना मूल दायित्व निभाना कैसे भूल गये. दूसरी ओर देखें तो अखबार में ही अपने ही लोगों को प्रताड़ित कर निहित स्वार्थवश नौकरी छोड़ने पर मजबूर करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. सवाल यह है कि क्या ये लोग समाज को जागरूक करेंगे ? विद्रोही ने शुरुआत की है लेकिन तब क्या होगा जब समाज के लोग प्रभात खबर के मठाधीशों से उनके कृत्यों का जबाव मांगना शुरू कर देंगे? तब घूम-घूमकर सम्मान कराने वाले इन मठाधीशों का क्या होगा? जिन्होंने खुद को ही कानून और अदालत समझकर न्याय करना और चरित्र का प्रमाणपत्र बांटना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें
- JAMSHEPUR : प्रभात खबर छोड़ने वालों ने कहा – अब नहीं रहा काम करने का माहौल
- JAMSHEDPUR : प्रभात खबर में खबर छपवाना है तो कराओ भैया जी का सम्मान
- संपादक संजय जी की करुण पुकार से दिल भर आया… आंसू छलक पड़े.. असहनीय है यह पीड़ा !
- प्रभात खबर में पहचान का संकट ! … एक्सक्लूसिव रिपोर्ट से हटा दी बाईलाइन
हमारा प्रयास सच को सामने लाना मात्र हैं. हम सभी प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं ताकि हर पक्ष की बात सामने आ सके और हमारे सजग पाठक हर पक्ष की स्थिति से वाकिफ हो सके और किसी को यह न लगे कि उसकी बात या उसका पक्ष सुना नहीं जा रहा है. अपना पक्ष या अपनी प्रतिक्रिया इस मेल आईडी – fatehnewslive@gmail.com अथवा वाट्सएप नंबर +91 92340 51616 पर भेजें.