फतेह लाइव रिपोर्टर
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की तरफ से कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दूबे के अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारी राशीद अहमद के चेपापुल, मानगो ऑफिस में संगठन के नए पदाधिकारी एवं सदस्य का अभिनन्दन किया गया एवं लोकतंत्र के महापर्व जमशेदपुर लोकसभा में 25 मई को सत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गई और लोगो को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता आभियान दारा सिंह पथ, मानगो में चलाया गया.
इस मौक़े पर भारतीय मनावधिकार कोल्हान अध्यक्ष रवि राज, पुलिस संरक्षक प्रमुख राजकुमार पाण्डेय , अल्पसंख्यक प्रमुख किताबुदीन , कोल्हान कार्यक्रम सचिव सैयद मुजफ्फरूल हक़, पुलिस संरक्षक साजिद , व्यापार प्रमुख संतोष पोद्दार, राशिद अहमद,डॉ आशिक़, सुभाष घोष,, महेंद्र, याक़ूब आलम,अमित,धनजीत, सुभाष मेहता,यश नंदन,फारुख, अमित, अहमद आदि पदाधिकारीगण एवं सदस्य मौजूद थे.