फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह की पावन धरती में स्थित कालिका कुंज काॅलानी सिरसिया में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे हरसूलिंस एवं धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है. इस लेकर के मंगलवार शाम को देर शाम को महाशिवरात्रि से संबंधित नाट्य प्रस्तुति तथाभजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी निरंजन राय, मुरारी, श्याम, युवा समाजसेवी निशांत कुमार सहित कई भक्ति भजन में खुब झुमें.
साथ में सभी लोगों ने खुब आनंद लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे. वहीं महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर क्षेत्र की शांति, खुशहाली समृद्धि और विकास के लिए समाजसेवी निरंजन राय समेत लोगों ने वहां पर स्थापित मंदिर में शिव जी के ग्यारहवें रुद्र अवतार पवन पुत्र अनंत बलवंत हनुमंत लाल महाराज जी की पूजा अर्चना की.