जिंदगी की जंग में एक की स्थिति अभी भी गंभीर, करनदीप सिंह करेंगे बच्चों की मदद


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती निवासी आस्तिक प्रमाणिक के दोनों बेटों को ब्लड कैंसर जैसे पीड़ित बीमारी से बच्चे जूझ रहे हैं जो बीते कई महीनो से सीएमसी वेल्लोर मे इलाजरत थे. वे शनिवार को शहर लौट जिसमें बड़े बेटे की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
वहीं आस्तिक प्रमाणिक ने बताया कि बहुत खर्च लग रहा है. इलाज करवाने में इसलिए वे बच्चों को लेकर जमशेदपुर पहुंच गए.
जमशेदपुर पहुंचने पर समाजसेवी करनदीप सिंह बच्चों से मिलने महानंद बस्ती पहुंचे और परिवार को हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया और कहां की इस दोनों मासूम बच्चों को देखकर बहुत खराब लग रहा है कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उन्होंने कहा इन दोनों मासूम बच्चों के लिए प्रयास हमेशा जारी रहेगा.