फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































आजादी की लड़ाई में अलग जान फूंकने वाले युवा दिलों की धड़कन शहीद-ए-आजम भगत सिंह की की गुरुवार को जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में लौहनगरी की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन भी भगत सिंह को याद करते हुए अलग अंदाज में देश के युवाओं में देशभक्ति की अलख जगा रही है. यह कार्य किया जा रहा है जमशेदपुर में रहने वाले नमन संस्था के संस्थापक एवं प्रसिद्ध उधमी, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले. उनके द्वारा एक अलग अंदाज में वीडियो तैयार किया गया है. इस वीडियो में शहर में हर साल होने वाले तिरंगा सम्मान यात्रा कार्यक्रम की झलकियां को समेटते हुए युवाओं को दिखाया गया है, जिसमें वह देशभक्ति के लिए मर मिटने जैसा जज्बा दिखा रहे हैं. इसमें काले भी युवाओं को जोश भरा भाषण दे रहे हैं और उन वीर शहीदों को याद करते हुए रूह कांपने वाली बातें और अनुभव को साझा करते हुए युवाओं में जोश भर रहे हैं. यह तो रही एक बात.
इसके अलावा भी आपको बता दें कि काले युवाओं को नशे के विरुद्ध रहने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. युवा पीढ़ी के प्रति काले का यह प्यार काबिले तारीफ हैं. मधुरभाषी एवं हर दिल अजीज अमरप्रीत सिंह काले की युवाओं के प्रति यह कार्य निश्चित ही अच्छे समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे. आपको बता दें कि काले बारम बार युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. शहर ही नहीं राज्य वरन देश के कई राज्यों के युवा काले के साथ जुड़ रहे हैं. युवा पीढ़ी का मानना है की काले भईया जैसी सोचते हैं उससे बेहतर भविष्य की कल्पना भी संभव की जा सकती है.