फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के द्वारा प्रत्येक वर्ष के अनुसार शुक्रवार को भगवान श्री सूर्य देव के उदयीमान अर्घ्य दिवस पर पवित्र छठव्रतियों एवं सभी भक्तों के लिए एक सेवा शिविर जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के सामने लगाया गया।
प्रातः काल 6 बजे से प्रारंभ हुये इस सेवा शीविर में बड़ी संख्या में
भक्तों के बीच दातुवन, चाय, शीतल जल, बिस्किट एवं बुंदिया का वितरण किया गया।
आज के इस सेवा शीविर में शहर के अनेकों गणमान्यजन भी पधारें। वहीं विशेष रूप से आज के शीविर में पधारने वालों में
जुगसलाई विधानसभा चुनाव हेतू एनडीए के प्रत्याशी पूर्व मंत्री झारखंड सरकार रामचंद्र सहिस एवं जुगसलाई के थाना प्रभारी नित्ययानंद प्रसाद शामिल हैं।
आज के सेवा शीविर को सफलता के साथ संपन्न करवाने हेतु श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका, दीपक बिदासरिया, सांवर लाल शर्मा, पवन सिंगोदिया, विजय अग्रवाल, जगदीश धूत, सीताराम भरतिया, कैलाश अग्रवाल, राजकुमार जैन, पवन सोनी आदि सक्रियता से उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सांवर लाल शर्मा एवं बी एन शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।