फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में कड़ाके की ठंढ को देखते हुए जमशेदपुर पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा दास साहू ने अपनी कमर कस ली है. पूर्णिमा दास साहू ने शनिवार को जमशेदपुर शहर के तमाम स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. विधायिका पूर्णिमा दास साहू खुद गरीबों के बिच कंबल का वितरण किया. इस दौरान पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. विधायिका ने कहा कि जमशेदपुर में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है, जिसको देखते हुए आज से स्लम बस्तीयों में कंबल वितरण का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि ठंड को लेकर जिला उपायुक्त से भी बात हुई है, ताकि क्षेत्र के किसी भी गरीब व्यक्ति को इस ठंढ में परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि साथ उपायुक्त से कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि ठंढ से किसी प्रकार की जान माल की हानी ना हो.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 16, 23 जनवरी तथा 22 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक – राजेश यादव