फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल खासमहल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधक सुशील कुमार सिंह, सचिव सौरव गिरी, एडमिन के.सी भारती, कोऑर्डिनेटर स्वाति झा, परीक्षा नियंत्रक विश्वास त्रिपाठी एवं अनुशासन प्रबंधक प्रणय खंडाइत की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज शान के साथ फहराया गया.
स्वागत भाषण लिशा मारवाह द्वारा दिया गया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुशील कुमार सिंह एवं सौरव गिरी ने भाषण दिया और आजादी के वीरों की गाथा सुनाई गई एवं बच्चों को उनका कर्तव्य याद दिलाया गया. इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. शिक्षिका याशीका आहूजा के द्वारा धन्यवाद भाषण दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल हेड चुनकी कुमारी और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया.


